spot_img

शहीदी धरती होने के बाद भी नन्दगंज स्टेशन उपेक्षा का शिकार – रामविजय सिंह यादव

spot_img

गाजीपुर। समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर के पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश सचिव व राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य राम विजय सिंह यादव ने कहा है, कि नंदगंज बाजार शहीदी धरती के नाम से जानी जाती है, फिर भी यहां का स्टेशन सरकार के उपेक्षा का शिकार बनकर रह गया है,श्री यादव ने बताया कि किसी समय में यह क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकास किया था पर केंद्र व प्रदेश सरकार के साजिश से यहां की चीनी मिल बंद कर किसानों के साथ अन्याय किया गया उसके बाद 2020 में निम्न ट्रेनों का ठहराव नंदगंज में होता था जिसको बंद कर दिया गया नंदगंज से गाजीपुर 20 किलोमीटर है, और ओडिहार भी 20 किलोमीटर है, 40 किलोमीटर की दूरी के बीच में कोई भी ट्रेनों का ठहराव न होने से यहां की यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, पहले इन गाड़ियों का ठहराव निम्नवत था, 14017 दिल्ली जाने के लिए,14015,14007, सद्भावना,15159 सारनाथ एक्सप्रेस, 151600रामपुर से छपरा तथा डाउन 14016, आदि ट्रेनो का ठहराव बंद कर देने से यात्रियों में रोष व्याप्त है, तथा अतिरिक्त ट्रेनों के भी जनहित को देखते हुए ठहराव की भी मांग की है, जिससे आने-जाने वाली ट्रेनों का ठहराव हो सके 40 किलोमीटर की दूरी तय नहीं करनी पड़े यहां पर मालगाड़ी का डिपो बना था, जिससे हजारों व्यापारियों का माल आता जाता था तथा क्षेत्र के लोगों को कुछ रोजगार भी मिल जाता था अब सरकार की मनसा इस माल गोदाम को यहां से हटकर तारी घाट करने की है, जो इस क्षेत्र की जनता के हित में नहीं है यहां के यात्रियों के टिकट आरक्षण केंद्र के लिए गाजीपुर जाना पड़ता है, यात्रियों को आरक्षण केंद्र भी जल्द से जल्द चालू करने की मांग की है जबकि आरक्षण केंद्र का भवन बनकर तैयार है,सजपा प्रदेश सचिव ने कहा कि यदि जनहित का ध्यान नहीं दिया गया तो सरकार को इस क्षेत्र की जनता कभी माफ नहीं करेगी इसका खामियाजा आने वाला समय में भुगतना पड़ेगा तथा यहां की जनता कोई भी कदम उठाने के लिए बाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रदेश व केंद्र सरकार की होगी !

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page