spot_img

समाजसेवी शम्मी सिंह ने की मध्यस्थता,  कांशीराम कालोनी की बिजली की समस्या होगी दूर

spot_img

गाजीपुर। बड़ीबाग एवं आदर्श बाजार स्थित कांशीराम कालोनी में बिजली बिल बकाया वसूली के लिए लगातार दूसरे दिन एक मुश्त समाधान योजना के तहत कैम्प का आयोजन किया गया। मालूम हो कि दोनों आवास कॉलोनियो में तीन करोड रुपए बिजली बिल बकाया है और 10 सालों में बिजली बिल जमा नहीं किया गया है। मंगलवार को कैम्प के पहले दिन एक भी रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया। दूसरे दिन बुधवार को अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार, अधिशासी अभियंता आशीष कुमार, एसडीओ सुधीर कुमार समेत बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी-कर्मचारी कैंप में पहुंचे और स्थानीय लोगों को योजना का लाभ लेने की अपील किया। मौके पर मौजूद समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी ने मध्यस्थता करते हुए लोगों को योजना का लाभ लेने के प्रति जागरूक किया। समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी ने कहा कि विभाग द्वारा 8000 रुपये जमा कराकर मीटर लगाने की बात कही गई थी, लेकिन लोग सक्षम नहीं थे। ऐसे में एमडी से वार्ता करके अब 5000 रुपये जमा करने पर विद्युत कनेक्शन चालू करने और मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दोपहर तक करीब 10 लोगों ने इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि 27 जनवरी तक लगातार कैंप का आयोजन किया जाएगा। जहां पर कैंप में एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराए जाने पर उपभोक्ताओं को बिजली मीटर लगाकर चालू कर दिया जाएगा एवं बकाए बिल को किस्तों में भी जमा कराए जाने की सुविधा प्रदान की जा रही है। अधिकतर लोगों द्वारा लगभग 10 सालों से बिजली बिल के मद में कोई भी धनराशि जमा नहीं कराई गई है। जिससे बिजली विभाग को प्रतिमाह लगभग 10 से 15 लाख की राजस्व हानि हो रही है। उन्होंने समस्त कालोनी वासियों से अपील की है कि समस्त कालोनीवासी अपने संयोजन से संबंधित प्रपत्र, ID कार्ड, कॉलोनी एलॉटमेंट पत्र सहित उपस्थित होकर योजना का लाभ उठाए।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

Chandauli news भाभी ने देवर को दी नई ज़िंदगी: चंदौली में रिश्तों की अनोखी मिसाल

ब्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बरहनी ब्लॉक...

समाज सेवी विकास सिंह ने बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों को बांटे राहत भरी सामग्री

संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह जनपद चंदौली चहानिया ब्लॉक के...

Chandauli news निर्मला चैरिटेबल ट्रस्ट एवं मैक्सवेल हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से बाढ़ राहत सामग्री वितरण

ब्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा जनपद चंदौली के ग्राम बहादुरपुर...

You cannot copy content of this page