spot_img

हाइवे पर गैस टैंकर पलटने से सड़क जाम

spot_img

गाजीपुर। नोनहरा थाना के शाहबाज कुली के पास बुधवार की भोर एचएन 31 पर पटना से प्रयागराज जा रहा गैस टैंकर ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके चलते हाइवे घंटो जाम रहा। पुलिस के पहुंचने पर किसी तरह छोटी गाड़ियों को निकाला जा रहा था। जानकारी के अनुसार बक्सर की ओर से एक गैस टैंकर प्रयागराज जा रहा था। भोर में शहबाजकुली के पास किसी वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। टैंकर पलटते ही चालक भदोही के तलिया निवासी अजीत यादव कूद कर अपनी जान बचा लिया। यह संयोग रहा कि भोर का समय होने के कारण सड़क पर यातायात कम था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। सड़क पर टैंकर पलटने से गाजीपुर , बलिया- बक्सर मार्ग जाम हो गया।जिससे कठवामोड़ से शाहबाजपुर तक गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस कर्मियों के साथ शहबाजकुली पहुंच गये। पुलिस ने सभी गाडियों को नोनहरा की तरफ मोड़ दिया था। जिससे जाम न लगे। इसके बाद पुलिस ने क्रेन मंगवाकर टैंकर सड़क से हटवाया। पांच घंटे बाद यातायात बहाल हुआ।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page