spot_img

गाजीपुर: गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ा, तटीय इलाकों में दहशत का माहौल

spot_img

संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा

गाजीपुर। जिले में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे तटवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। वर्तमान में गंगा का जलस्तर 61.990 मीटर दर्ज किया गया है, जो 63.105 मीटर के खतरे के निशान से महज एक मीटर नीचे है। गंगा का पानी प्रति घंटे एक सेंटीमीटर की रफ्तार से लगातार बढ़ रहा है, जिससे प्रशासन और ग्रामीणों की निगाहें हर पल जलस्तर पर टिकी हुई हैं।

गंगा में आई इस बाढ़ के चलते सैकड़ों बीघा कृषि भूमि जलमग्न हो गई है। खेतों में खड़ी धान, मक्का और सब्जी की फसलें डूब गई हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। वहीं कई निचले इलाकों में पानी घुसने से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की तैयारी करनी पड़ रही है।

तटवर्ती गांवों जैसे दुल्लहपुर, सैदपुर, जमानिया और दिलदारनगर में ग्रामीण दहशत में हैं। प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी गई है और जल पुलिस को गश्त के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ग्रामीणों को सतर्क रहने और आवश्यक स्थिति में ऊंचे स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।

जलस्तर की निगरानी के लिए विभागीय अधिकारियों की टीम लगातार सक्रिय है और आपदा प्रबंधन की टीमें भी अलर्ट मोड में हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन यदि इसी गति से जलस्तर बढ़ता रहा, तो प्रशासन को राहत और बचाव कार्य के लिए पूरी तरह तैयार रहना होगा।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

नाजायज असलहा व कारतूस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, एक पूर्व में भी हो चुका है गिरफ्तार

वसीम खान मऊ रिपोर्टर मऊ। पुलिस अधीक्षक के निर्देश...

गाजीपुर में भूजल संरक्षण सप्ताह की हुई शुरुआत, बाइक रैली से बढ़ाया जनजागरूकता का संदेश

संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा गाजीपुर। जनपद में भूजल संरक्षण...

जनपद चंदौली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे को लेकर तैयारियां तेज

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली। जनपद में उत्तर प्रदेश...