
वसीम खान मऊ रिपोर्टर
मऊ।
थाना मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां सरायिंसी थाना क्षेत्र के ग्राम सरवां वचिपुरा निवासी मुदस्सिर पुत्र जावेद अहमद पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाकर विदेश भागने का आरोप लगा है। यह प्राथमिकी नुरूल हसन पुत्र वसीम, निवासी आदे डह वचिपुरा की लिखित शिकायत पर दर्ज की गई है।
शिकायत के अनुसार मुदस्सिर एक वांछित अपराधी है, जिसके विरुद्ध हत्या के प्रयास, बलवा, छेड़छाड़, धमकी, गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट सहित पांच से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इसके बावजूद उसने पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को धोखे में रखकर झूठे शपथ-पत्र और फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से पासपोर्ट प्राप्त किया और विदेश भाग गया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है और अग्रिम जांच शुरू कर दी गई है। अब यह पड़ताल भी की जा रही है कि पुलिस वेरिफिकेशन प्रक्रिया में किस स्तर पर लापरवाही हुई और क्या किसी अधिकारी की संलिप्तता रही।
इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब एक वांछित अपराधी आसानी से फर्जी दस्तावेजों से पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग सकता है, तो यह न केवल प्रशासन की विफलता है, बल्कि कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है।
जनता की मांग है कि इस मामले में दोषी अधिकारियों की भी जांच हो और फर्जी दस्तावेज बनवाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई अपराधी इस तरह कानून से बचकर भाग न सके।