
वसीम खान मऊ रिपोर्टर
शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार ने पालिका चेयरमैन के साथ 20 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को सौपा मुफ्त गैस सिलेंडर
मऊ आगनबाड़ी केंद के बच्चों को गरमा गर्म भोजन देने के लिए राज्य के सभी आगनबाड़ी केंद्रों मे सरकार मुफ्त में गैस सिलेंडर बर्तन व राशन दे रहीं है.
इसी कड़ी में जिन्हें अब तक गैस सिलेंडर नहीं दिए गए थे. आज माता पोखरा स्थित इंडेन गैस एजेन्सी के द्वारा शहर के 20 आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आज पालिका अध्यक्ष की मौजूदगी में शहर परियोजना अधिकारी श्री रंजीत कुमार ने गैस सिलेंडर सौपेl
शहर बाल विकास परियोजनाधिकारी रंजीत कुमार ने गैस वितरण के बाद बताया कि शहर के कुछ केंद्रों में अब तक कार्यकर्ताओं को सिलेंडर नहीं बट सका था उन्हें आज नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल के हाथों वितरित किया गया।
इस अवसर पर मऊ गैस एजेंसी के संचालक सौरभ बर्नवाल, बाल विकास परियोजना अधिकारी रंजीत कुमार, पालिका के लिपिक धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, साजिद गुफरान , आंगनबाड़ी केन्द्रों से आंगनबाड़ी कार्यकत्रीगण एवं भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।