
संवाददाता रामकुमार सिंह
मीरजापुर में अनिगमित क्षेत्र के उद्यमों के वार्षिक सर्वेक्षण (एएसयूएसई) से संबंधित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ दिनांक 07 जुलाई 2025 को माँ सरस्वती जी को पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विन्ध्याचल मण्डल के सहायक निदेशक श्री अशोक कुमार प्रजापति ने किया।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के उद्देश्य से अनिगमित क्षेत्र के उद्यमों का वार्षिक सर्वेक्षण जुलाई 2025 से जून 2026 के मध्य कराने का निर्णय लिया गया है। इस सर्वेक्षण के माध्यम से जिलेवार सकल घरेलू उत्पाद (डीडीपी) का आकलन किया जाएगा। इसमें विनिर्माण, व्यापार और सेवा क्षेत्रों से जुड़े अनिगमित उद्यमों से प्रति उद्यम व प्रति श्रमिक सकल आवर्धित मूल्य (GVA) के आंकड़े एकत्र किए जाएंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम 07 जुलाई से 09 जुलाई 2025 तक चलेगा, जिसमें सर्वेक्षक, पर्यवेक्षक और विभागीय अधिकारी शामिल हैं। इसके सफल संचालन हेतु विन्ध्याचल मण्डल के आयुक्त श्री बालकृष्ण त्रिपाठी द्वारा मीरजापुर स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के प्रशिक्षण हाल को आरक्षित किया गया, साथ ही मण्डलीय अर्थ एवं संख्याधिकारी राम नारायन यादव को कार्यक्रम संचालन हेतु निर्देशित किया गया।
मुख्य अतिथि श्री प्रजापति ने प्रतिभागियों को सही व गुणवत्तापूर्ण आंकड़ों के संग्रहण की महत्ता समझाई और निष्ठापूर्वक कार्य करने हेतु प्रेरित किया।