
संवाददाता रामकुमार सिंह
मीरजापुर, अमोई पुरवा (मड़िहान) – पूर्वांचल विकास निधि (जिलांश) योजनांतर्गत वर्ष 2022-23 में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग मीरजापुर द्वारा निर्मित मीरजापुर लालगंज कलवारी मार्ग पर कचरिया पहाड़ी से रंगीलाल के घर तक इंटरलॉकिंग सड़क का भव्य लोकार्पण मंगलवार को किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधानसभा के विधायक रमाशंकर सिंह पटेल रहे, जिन्होंने फीता काटकर सड़क का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि किसी भी गांव में यदि लोगों को आवागमन में कठिनाई होती है, तो वे बिना झिझक हमें सूचित करें। हम हर संभव प्रयास करेंगे कि गांव-गांव तक अच्छी सड़क पहुंचे ताकि ग्रामीणों को कोई असुविधा न हो।

विधायक ने कहा कि सड़क विकास से ही गांवों का वास्तविक उत्थान संभव है और सरकार इस दिशा में लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि मड़िहान क्षेत्र का समग्र विकास ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने विधायक के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस लोकार्पण से गांववासियों को बेहतर आवागमन सुविधा मिलने के साथ-साथ विकास की दिशा में एक मजबूत कदम और जुड़ गया है।