spot_img

भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य अंकित सिंह पटेल ने बाढ़ प्रभावित गांवों का किया दौरा, वितरित की राहत सामग्री

spot_img

संवाददाता रामकुमार सिंह

गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के चलते मिर्जापुर जनपद के चुनार तहसील अंतर्गत नारायणपुर ब्लॉक के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। इसी को देखते हुए सोमवार को भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य अंकित सिंह पटेल ने नियामतपुर खुर्द, गांगपुर और बघेड़ा गांव का दौरा कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात की।

बाढ़ के कारण ढाब इलाके के सभी संपर्क मार्ग पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं और अब आवागमन के लिए केवल नाव का सहारा लिया जा रहा है। अंकित सिंह पटेल ने इन विकट परिस्थितियों में प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

उन्होंने आवश्यक खाद्य सामग्री व राशन किट बाढ़ पीड़ितों को वितरित की और कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार हर पीड़ित के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। सरकार का हर तंत्र पूरी तरह सतर्क है और एक-एक व्यक्ति की सुरक्षा व सहायता सुनिश्चित की जा रही है।

इस राहत वितरण कार्यक्रम में वरुण पटेल, अरविंद सिंह पटेल, दीप सागर सिंह, अभिषेक सिंह, गौरव पटेल, राहुल सोनकर, चंदन जयसवाल और सुजीत पटेल ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

ग्रामीणों ने भाजपा नेता और उनकी टीम द्वारा किए गए इस सहयोग के लिए आभार जताया और आशा व्यक्त की कि प्रशासन भी जल्द ठोस कदम उठाकर उनकी समस्याओं का समाधान करेगा।

(समाप्त)

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने दिव्यांग अनिल पाल को भेंट की ट्राईसाइकिल, समाज सेवा की मिसाल पेश की

संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह चंदौली बबुरी,भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी...

ई-लाटरी के माध्यम से कुल 40 कृषकों का किया गया चयन

मोनू भारती मऊ रिपोर्टर दर्शन पोर्टल 2.0 पर लक्ष्य...

नाले में अज्ञात युवक का मिला शव, पुलिस ने शुरू की जांच

मोनू भारती मऊ रिपोर्टर दोहरीघाट (मऊ)। शुक्रवार की दोपहर...

पुलिस अधीक्षक मऊ द्वारा साइबर क्राइम थाना व चुनाव सेल का औचक निरीक्षण

वसीम खान मऊ रिपोर्टर पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन...

You cannot copy content of this page