spot_img

अपराधियों के हौसले बुलंद पुलिस चौकी के कुछ ही दूरी पर नकाबपोस बदमाशो ने युवक को मारी गोली , घायल को अस्पताल मे कराया गया भर्ती

spot_img

संवाददाता शशिकांत सिंह

सोनभद्र के रावटसगंज कोतवाली क्षेत्र के हिंदूआरी पुलिस चौकी के नजादिक बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने युवक को गोली मार दी। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। घटना की जानकारी पुलिस व परिजनों को हुई इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों के द्वारा घायल को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां पर घायल का प्राथमिक इलाज कर वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया । वहीं पुलिस का कहना है कि घायल व्यक्ति की पहचान अनितेश पुत्र शिव गोविंद उम्र 23 वर्ष निवासी गौरी निफ्ज के रूप में हुई जबकि घायल युवक इंडियन बैंक के मैनेजर का ड्राइवर बताया जा रहा है।

परिजनों का कहना है कि घायल अनितेश इंडियन बैंक के मैनेजर का ड्राइवर है और वह मैनेजर को उनके आवास पर छोड़कर बाइक से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान हिंदूआरी चौकी से पहले पीछा करते हुए दो बाइक सवार बदमाश पहुंचे और अनितेश के ऊपर गोली चला दी जिससे वह घायल हो गया किन लोगों के द्वारा अनितेश के ऊपर गोली चलाया गया अभी इस मामले की जानकारी नहीं हो पाई है।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मौके का निरीक्षण किया और घायल से बात की इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अनितेश पुत्र शिव गोविंद निवासी गौरी निफ्ज जो की बाइक से अपने घर के लिए जा रहे थे इसी दौरान हिंदूआरी चौकी से पहले पुल के पास अपाचे बाइक से दो नकाबपोश आए और उन्होंने गाली गलौज शुरू किया जिसके बाद गोली चला दी। अनितेश घायल हो गया। गोली घायल के दाहिने तरफ सीने में लगी है जिला अस्पताल मे प्राथमिक इलाज किया जा रहा है इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एस ओ जी, कोतवाली पुलिस और अन्य दो टीमें लगाकर मामले की जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

बदमाशों ने पुलिसया इकबाल को चुनौती देते हुए घटना को अंजाम दिया है । घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है । नजदीकी पुलिस चौकी के कार्य शैली पर भी सवाल उठ रहे है

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

चंदौली: बबुरी बुधवार कच्चा मकान गिरने से पिता-पुत्र की मौत, 7 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

Chandauli news चंदौली बड़ा हादसा भारी बारिश से कच्चा मकान गिरा, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page