
संवाददाता रामकुमार सिंह
मीरजापुर जनपद के राजगढ़ विकासखंड अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय गोल्हनपुर में “स्कूल चलो अभियान” के अंतर्गत एक रैली का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वाधान में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल उपस्थित रहे।

विधायक ने विद्यालय परिसर से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और “स्कूल चलो अभियान” की औपचारिक शुरुआत की। इस रैली में स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न स्लोगन व नारों के माध्यम से शिक्षा के प्रति जनजागरूकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर विधायक ने अपने संबोधन में अभिभावकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने बच्चों का नामांकन प्राथमिक विद्यालयों में कराएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है। विद्यालयों को आधुनिक संसाधनों और सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है, जिससे बच्चों को बेहतर शैक्षिक वातावरण मिल सके।
रैली के पश्चात विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें विधायक ने स्वयं पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी राजगढ़ संजय यादव, प्रधानाध्यापक चंद्रकला सिंह, दिलीप कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, महेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, आदर्श सिंह, मनोज कुमार पटेल, ओम राहुल सिंह, संजय कुमार सोनकर, दूधनाथ सोनकर, राजेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण, अभिभावक और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना और शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करना रहा।