spot_img

मुहर्रम को लेकर मोहम्मदाबाद गोहना में पुलिस का फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

spot_img

वसीम खान मऊ रिपोर्टर

मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना कस्बे में आगामी मुहर्रम पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है। मंगलवार को नगर में सुरक्षा व्यवस्था को परखने और आम जनता में भरोसा कायम करने के उद्देश्य से पुलिस बल द्वारा भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया।

इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी शीतलाल पांडेय एवं थाना प्रभारी निरीक्षक रवींद्रनाथ राय ने किया। साथ ही कस्बा इंचार्ज राम अवध सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी, पीएसी बल व अन्य सुरक्षा बलों के जवान भी शामिल रहे।

फ्लैग मार्च नगर के प्रमुख चौराहों, बाज़ारों, गलियों तथा संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरा। इस दौरान पुलिस ने न सिर्फ आम नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया, बल्कि सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की भी अपील की।

सीओ शीतलाल पांडेय ने कहा कि मुहर्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है। सभी समुदायों से समन्वय स्थापित कर शांति बनाए रखने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

थाना प्रभारी रवींद्रनाथ राय ने बताया कि मुहर्रम के दौरान क्षेत्र में नियमित गश्त बढ़ा दी गई है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी सतत निगरानी रखी जा रही है। किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट या अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस का यह कदम जनता में विश्वास और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

चंदौली: बबुरी बुधवार कच्चा मकान गिरने से पिता-पुत्र की मौत, 7 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

Chandauli news चंदौली बड़ा हादसा भारी बारिश से कच्चा मकान गिरा, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page