spot_img

गाजीपुर: गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ा, तटीय इलाकों में दहशत का माहौल

spot_img

संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा

गाजीपुर। जिले में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे तटवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। वर्तमान में गंगा का जलस्तर 61.990 मीटर दर्ज किया गया है, जो 63.105 मीटर के खतरे के निशान से महज एक मीटर नीचे है। गंगा का पानी प्रति घंटे एक सेंटीमीटर की रफ्तार से लगातार बढ़ रहा है, जिससे प्रशासन और ग्रामीणों की निगाहें हर पल जलस्तर पर टिकी हुई हैं।

गंगा में आई इस बाढ़ के चलते सैकड़ों बीघा कृषि भूमि जलमग्न हो गई है। खेतों में खड़ी धान, मक्का और सब्जी की फसलें डूब गई हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। वहीं कई निचले इलाकों में पानी घुसने से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की तैयारी करनी पड़ रही है।

तटवर्ती गांवों जैसे दुल्लहपुर, सैदपुर, जमानिया और दिलदारनगर में ग्रामीण दहशत में हैं। प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी गई है और जल पुलिस को गश्त के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ग्रामीणों को सतर्क रहने और आवश्यक स्थिति में ऊंचे स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।

जलस्तर की निगरानी के लिए विभागीय अधिकारियों की टीम लगातार सक्रिय है और आपदा प्रबंधन की टीमें भी अलर्ट मोड में हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन यदि इसी गति से जलस्तर बढ़ता रहा, तो प्रशासन को राहत और बचाव कार्य के लिए पूरी तरह तैयार रहना होगा।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर पर रेलवे पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

वसीम खान मऊ रिपोर्टर मऊ, उत्तर प्रदेश:,,,,,उत्तर प्रदेश सरकार...

जिस भूमि से होनी थी सुरक्षा, अब उस भूमि से निकलेगा ज़हर, राजनीति दलों के बहकावे में,अब कर रहे हाय हाय

(एक चिंताजनक विकास की सच्चाई) ब्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली...

केशरीराज हॉस्पिटल में चमत्कार: छठवें बच्चे की बचाई जान

मोनू भारती मऊ रिपोर्टर मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना...

युद्ध स्तर पर आयोजित मेगा विद्युत कैम्प: उपभोक्ताओं को तत्काल समाधान

संवाददाता रामकुमार सिंह मिर्जापुर जिले के चुनार विद्युत वितरण...