spot_img

जमीन विवाद में वृद्ध की हत्या, पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

spot_img

संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा

गाजीपुर। जिले के नन्दगंज थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में 26 जुलाई 2025 को जमीन विवाद को लेकर हुई एक वृद्ध की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना उस समय हुई जब गांव के कुछ लोगों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। 26 जुलाई को यह विवाद अचानक हिंसक रूप ले बैठा। आरोप है कि विपक्षी पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से वृद्ध व्यक्ति पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल वृद्ध को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया था। पीड़ित परिवार की तहरीर पर नन्दगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

लगातार दबिश और सघन छानबीन के बाद पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस अन्य आवश्यक साक्ष्य भी जुटा रही है।

गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह घटना पूरी तरह जमीन विवाद से जुड़ी हुई थी, जिसे लेकर काफी समय से दोनों पक्षों में तनातनी बनी हुई थी। पुलिस द्वारा समय पर की गई कार्रवाई से गांव में शांति व्यवस्था बहाल हुई है।

फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है। घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जमीन विवाद आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में हिंसा और हत्या का बड़ा कारण बना हुआ है।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने दिव्यांग अनिल पाल को भेंट की ट्राईसाइकिल, समाज सेवा की मिसाल पेश की

संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह चंदौली बबुरी,भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी...

ई-लाटरी के माध्यम से कुल 40 कृषकों का किया गया चयन

मोनू भारती मऊ रिपोर्टर दर्शन पोर्टल 2.0 पर लक्ष्य...

नाले में अज्ञात युवक का मिला शव, पुलिस ने शुरू की जांच

मोनू भारती मऊ रिपोर्टर दोहरीघाट (मऊ)। शुक्रवार की दोपहर...

पुलिस अधीक्षक मऊ द्वारा साइबर क्राइम थाना व चुनाव सेल का औचक निरीक्षण

वसीम खान मऊ रिपोर्टर पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन...

You cannot copy content of this page